जैसा की आपको पता है कि मनुष्य के हाथ की अंगुलियाँ कई राज खोलती हैं| आज आपको एक और राज बताने जा रहा हूँ मनुष्य की तर्जनी ऊंगली के बारे में| आपको बता दें कि आप अपने से विपरीत लिंग के प्रति कितना आकर्षित होंगे यह मनुष्य की तर्जनी ऊंगली पर निर्भर करता है कि आपकी इस उंगली की तुलना में आपकी अनामिका उंगली कितनी लंबी है।एक अध्ययन में यह बात पहली बार साबित हुई है कि पुरुषों की अनामिका उंगली उनकी तर्जनी उंगली से लंबी होती है जबकि महिलाओं में इसका ठीक उल्टा होता है। इस अधयन्न से यह निष्कर्ष निकला है कि स्त्रियों की अपेक्षा जिस पुरुष की अनामिका उंगली जितनी लंबी होगी उसकी सेक्स लाइफ उतनी ही अच्छी होने की संभावना है|
यह भी बता दें आपको कि जिस व्यक्ति की अनामिका की लंबाई जितनी अधिक होगी स्त्रियाँ उतनी ही ज्यादा उस पुरुष के प्रति आकर्षित होती हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें