पूनम पांडे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूनम पांडे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

इन हॉट अभिनेत्रियों का रहा विवादों से गहरा संबंध


बॉलीवुड में कई ऐसी हॉट अभिनेत्रियां है जिनका विवादों से गहरा संबंध रहा है| तो आइये उन अभिनेत्रियों पर नज़र डालते हैं जिनका विवादों से चोली दामन का साथ रहा है|

वीना मलिक

ग्लैमर की दुनिया में नाम और शोहरत कमाने की चाहत में कुछ हस्तियां खुद को सुर्ख़ियों में रखने के लिए विवादों का सहारा ले लेते है। ऐसी ही एक हस्ती है पाकिस्तानी मॉडल व वीना मलिक जिन्हें कौन नहीं जानता| वीना मलिक अपनी हॉट फोटोज और विडियोज को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं| 

पूनम पांडे

अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने एक मॉडल के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी। पूनम पांडे वर्ष 2011 के लिए किंगफिशर कैलेंडर लड़कियों में से एक है। पूनम ने किंगफिशर कैलेंडर के लिए अपनी नग्न मुद्रा तस्वीर डाली। किसी काम की उपलब्धि नहीं बल्कि अपने ऐसे ही अजीबोगरीब हरकतें, ट्विटर पर डाले गए नग्न तस्वीरें की वजह से ही वो चर्चाओं में बने रहने के लिए जानी जाती हैं।

सनी लियोन

मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' के जरिये भारतीय-कनाडाई मूल की जानी-मानी पॉर्नस्टार सनी लियोन भी अक्सर विडियोज व फोटोज को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं| आजकल सनी लियोन का कंडोम विज्ञापन चर्चा में बना हुआ है| 

राखी सावंत

कई हिंदी और कुछ कन्नड़, मराठी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में दिखाई देनी वाली राखी सावंत भारतीय राजनीतिज्ञ, नर्तकी, हिंदी फिल्म और टीवी अभिनेत्री है।

रोजलीन खान

मॉडल से अभिनेत्री बनी रोजलीन खान किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे से कहां हार मानने वाली हैं। किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे ने अगर न्यूड पोज दिया तो रोजलीन खान भी धोनी के प्रति वफादारी दिखाते हुए टॉपलेस हो गयी थी और फोटोशूट करवाये थे।

निगार खान

बॉलीवुड के आइटम गानों में आपने इन्हें जरूर देखा होगा। निगार और उनके बॉय्फ्रेन्ड साहिल खान की शादी को लेकर बहुत सारी चर्चाएं हुई थी। बिंदास ऎक्ट्रेस निगार खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्मों में सेक्सी सीन के अलावा उत्तेजक फोटोशूट से लेकर अपने कप़डे गिराने की खास अदाओं को लेकर खूब चर्चा में रही हैं निगार।

नंदना सेन

फिल्म रंग रसिया में नंदना सेन ने काफी बोल्ड और सेक्सी सीन दिए हैं। नंदना इस फिल्म में कॉन्ट्रोवर्शल टॉपलेस सीन देने के लिए खूब सुर्खियों में रही हैं। बॉलिवुड की यह बंगाली बाला रिया सेन ने भले फिल्मों में अपनी कोई खास पहचान न बना पाई हो, लेकिन अपने विवादास्पद एमएमएस को लेकर चर्चाओं में टॉप पर रही हैं रिया।

शिल्पा शुक्ला

शिल्पा शुक्ला ने 2007 में फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम किया था और 2013 में इनकी बहुत बोल्ड फिल्म बी.ए पास आई थी।

नीतू चंद्रा
नीतू एक जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री, मॉडल है। नीतू चंद्रा ने मॉडल क्रिशिखा के साथ बहुत ही आपत्तिजनक फोटोशूट करवाया था

PHOTO: हॉट पूनम पांडे के पास ऑफर्स की लाइन

सोशल साइट्स पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे का कहना है कि उनके पास फिल्मों के ऑफर की लाइन लग गई है। फिल्म मालिनी एंड कंपनी से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली पूनम पांडे के पास साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर की लाइन लग गई है। हालांकि आलोचकों ने फिल्म को नकार दिया है लेकिन पूनम, साउथ फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं। 


 पूनम पांडे ने कहा है कि वह उन्हें मिल रहे ऑफर्स से बेहद उत्साहित है। यदि मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं और ज्यादा प्रोजेक्ट्स करना चाहूंगी। कंटेंट के मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री मालामाल है और मैं यहां ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहूंगी। हालांकि मैंने अभी तक कोई फिल्म फाइनल नहीं की है लेकिन मैं स्क्रिप्ट सुनने के लिए निर्देशकों से मिल रही हूं लेकिन मैं जल्द ही उस फिल्म को फाइनल करूंगी जो मुझे उत्साहित करेगी।’ पूनम ने फिल्म ‘‘नशा’ से बॉलीवुड में कदम रख था, जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी।