हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्रियों का कहना है कि उनके भाई उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एक तरफ शबानी आजमी जैसी अनुभवी अभिनेत्री के लिए उनके भाई बाबा बहुमूल्य तोहफा हैं, तो दूसरी तरफ नवोदित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के कहती हैं कि उनके भाई उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं।
रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर सिनेमा जगत की अभिनेत्रियों ने अपने भाइयों के साथ खट्टे-मीठे रिश्ते की बातें साझा कीं।
शबाना आजमी कहती हैं, "मेरे भाई बाबा मेरे लिए बेहद कीमती हैं। वह मेरे बेटे, मेरे दोस्त, मेरे मार्गदर्शक, सबकुछ हैं। रक्षाबंधन मेरे लिए एक भावनात्मक पर्व है। इस बार मैं रक्षाबंधन पर अपने पैतृक गांव मिजवान में रहूंगी, मुझे बाबा को अपने हाथों से राखी नहीं बांध पाने का अफसोस होगा।"
परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मेरे भाई सहज और शिवांग बचपन से ही मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे बड़ी हूं, तो इस रक्षाबंधन पर मैं उनको ढेर सारा प्यार-दुलार करूंगी।"
पूजा भट्ट ने कहा, "मैं अपने भाई राहुल से बड़ी हूं, तो रक्षाबंधन पर भी मुझे ही उसे तोहफा देना होगा। मेरे पास इसके सिवा कोई चारा भी नहीं है।"
मनीषा कोईराला कहती हैं, "मेरे पास दुनिया का सबसे कीमती तोहफा मेरा भाई सिद्धार्थ है। मैं हमेशा उसकी खुशी और कामयाबी की दुआ करती हूं। मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब बहन मानती हूं।"
सेलिना जेटली ने कहा, "मेरा भाई विक्रांत आर्मी में मेजर है। रक्षाबंधन पर उसके लिए मेरी यही दुआ होगी कि वह हमेशा सुरक्षित रहे।"
बेला सहगल कहती हैं, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे संजय (संजय लीला भंसाली) जैसा भाई मिला। वह समझदार, प्यार करने वाला और मेरा ख्याल रखने वाला भाई है। रक्षाबंधन पर मैं उसके अच्छे स्वास्थ्य और उसकी फिल्म 'राम लीला' की सफलता की कामना करती हूं।"
दिव्या दत्ता ने कहा, "मेरे भाई राहुल दत्ता (अभिनेता) बड़े भाई से ज्यादा मेरे दोस्त हैं। उन्हें पता होता है कि मुझे कब क्या चाहिए होता है। वह अभी बाहर हैं लेकिन राखी तक वापस आ जाएंगे।"
मिनीषा लांबा ने कहा, "मेरे भाई मेरे सबसे करीबी हैं। उनका पास होना ही मेरे लिए रक्षाबंधन का तोहफा है।"
www.pardaphash.com
3 टिप्पणियां:
बहुत ही सुंदर,रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ !
please remove comments word verification
aapko bhi bahut bahut badhai rajendra sahab
एक टिप्पणी भेजें