सपनों की दुनिया बड़ी रहस्यमयी होती है। हम में से कोई नहीं जानता कि क्यों सपनों में हम ऐसी जगह पहुँच जाते हैं जहाँ जाने की कभी हमने कल्पना भी नहीं की थी। सपनों का हमारे जीवन काफी गहरा महत्व है। हर सपना कुछ-न कुछ कहता है। कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहर भर देते हैं। जब व्यक्ति निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ अपनी-अपनी क्रियाएँ करना बंद कर देती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है|
ज्योतिष के अनुसार सपनों में भी भविष्य में होने वाली घटनाओं के राज छिपे होते हैं। इन्हें समझने पर व्यक्ति कई प्रकार की परेशानियों से बच सकता है और अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है। आज आपको सपने से जुडी कई रोचक जानकारियां देते हैं जिसके द्वारा आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं कैसा होगा आपका आने वाला दिन-
आपको बता दें कि यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने आप को पहाड़ पर चढ़ता हुआ देखता है तो समझो कि उसका आने वाले कल में कुछ अच्छा होगा। इसके अलावा गारा वहीँ, कोई अपने आप को रोता हुआ देखता है तो उसे भी निकट भविष्य में कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
यदि किसी व्यक्ति को सपने में कोई धार्मिक कार्य करना या देवी-देवता की मूर्ति दिखाई देती है तो उसे शुभ समाचार प्राप्त होंगे। इसके अलावा अगर कोई अपने सपने में khud को नारियल का प्रसाद लेता हुआ देखता है तो ऐसे लोगों को जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है|
इसके अलावा अगर आप इस तरह के स्वप्न देख रहे हैं तो इनके स्वप्नफल इस प्रकार हैं-
मछली देखना- घर में शुभ कार्य होना
माँस खाते हुए देखना- चोट लगना
अपने आपको मार खाते हुए देखना- फेल हो जाना
हवा में उड़ते देखना- यात्रा होना
हाथ-पैर धोते हुए देखना- सारी चिंताएँ मिटना
किसी दुल्हन का चुंबन लेता हुआ देखना- शत्रुओं के साथ समझौता होना
सर्प पकड़ना- सफलता प्राप्त होना
ऊँट देखना- राज्य से भय होना
स्वप्न में दाढ़ी बनाते हुए देखना- दाम्पत्य जीवन की सा री कठिनाई समाप्त हो जाना।
बड़े-बूढ़े का आशीर्वाद मिलना- मान सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होना
गर्दन अकड़ जाना- धन की प्राप्ति होना
अपने को दूध पीता देखना- इज्जत मिलना
अपने को पानी पीते हुए देखना- भाग्य उदय
कुत्ता काटना, कुत्ता पालना- संकट आना
उड़ता हुआ पक्षी देखना- इज्जत होना
मोर देखना- शोक होना
अपना विवाह होता देखना- परेशानी आना
मांग भरते देखना- कोई शुभ कार्य होना
दर्पण देखना- मन विचलित रहना
रेल में चढ़ना देखना- यात्रा होना
पैर फिसल कर गिर जाना- अवनति होना
गऊ मिलना- भूमि लाभ होना
घोड़े से गिरता हुआ देखना- पद छूटना
घोड़े पर चढ़ता हुआ देखना- पद लाभ होना
अपने आपको मरता हुआ देखना- सारी चिंताएँ मिट जाना।
इसी प्रकार समुद्र, खिलता हुआ फूल देखना, युवती से मिलना, आशीर्वाद लेना, पुस्तक पढ़ना, साँप ड़सना, मंदिर देखना, जेवर मिलना, हाथी पर चढ़ना, फल आदि प्राप्त होना, शरीर पर गोबर लगते देखने से धन लाभ होता है।
खून देखना, स्तनपान करना, शराब पीना, तेल पीना, मिठाई खाना, विवाह होना, पुलिस को देखना, अपना मुंडना करवाते देखने से मृत्युतुल्य कष्ट होता है। विधवा के दाढ़ी उगती देखना उसके पुनर्विवाह का संकेत है। विवाहित व्यक्ति या महिला अपने बाल सफेद होते हुए देखने से जीवनसाथी से वियोग या संबंध विच्छेद का योग बताता है।
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق