उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है| यहां देह
व्यापार से इंकार करने पर कुछ लोगों ने एक विधवा महिला को मारापीटा और उसके
सिर के बाल काट दिए। वहीँ, महिला थाना और कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की
गुहार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय लीपा पोती में जुटी हुई
है| एक पुलिसकर्मी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक 28 वर्षीय विधवा महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ एक किराए के मकान में रहती थी| गाँव की रहने वाली यह महिला अपनी बेटी की अच्छी परवरिस के लिए शहर चली आयी थी| लेकिन महिला को क्या पता यहां उसे इन भेड़ियों से मुलाकात हो जायेगी| यहां कुछ लोग महिला को देह व्यापार के दल दल में धकेलना चाह रहे थे लेकिन महिला हमेशा यह सब करने से नकारती रही|
मंगलवार की शाम को घर के बाहर नल पर पानी भरने गई थी इसी दौरान महिला के साथ उन लोगों ने मारपीट की और इसके सिर के बाल काट दिए| पीड़ित महिला ने जब घटना की जानकारी महिला थाना और कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस पीड़िता की गुहार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय लीपा पोती में जुटी हुई है|
वहीँ, इस घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी ने कहा है कि उन्हें ऐसी घटना का पता ही नहीं हैं। पीड़िता ने जिला अस्पताल में अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया है। एसपी ने कहा कि महिला से लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
www.pardaphash.com
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق