एयरटेल ने लॉन्च किए 2 धांसू प्लांस, कम कीमत में महीने भर मिलेगा बंपर इंटरनेट, क्लिक कर पढ़े पूरी अपडेट


नई दिल्ली। Bharti Airtel ने नए साल पर दो धमाकेदार प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. यह दोनों प्लान्स बल्क डेटा के साथ आते हैं. अभी बहुत कम बल्क डेटा प्लान्स आते हैं. एयरटेल ने कमी को भरते हुए 489 रुपये और 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान को पेश कर दिया है. इसमें डेली डेटा लिमिट के बिना डेटा मिलता है. यानी एक दिन में कितना भी डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान में कई धमाकेदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं…


Airtel ने 489 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा 30 दिन के लिए 50GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में यूजर्स को विंक म्यूजिक फ्री, फ्री हेलो ट्यून्स, अपोलो 24 बाय 7 सर्कल और फास्टैग पर कैशबैक जैसे कई बेनिफिट्स मिलते हैं.


एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड डेटा, 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा 1 महीने के लिए 60GB डेटा मिलता है. यह बल्क में मिलता है. प्लान में म्यूजिक फ्री, फ्री हेलोट्यून्स, अपोलो 24 बाय 7 सर्कल का बेनिफिट्स मिलता है.


दोनों में से किसी भी प्लान को लेकर आप एयरटेल 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेत हैं. यरटेल बल्क डेटा प्रीपेड प्लान पर, ग्राहक 5जी प्लस उपलब्धता वाले शहरों में 5जी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास 5जी फोन होना जरूरी है. 5जी से जबरदस्त स्पीड (मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना तेज) मिलती है.

कोई टिप्पणी नहीं: