आयुष्मान कार्ड बनवाने का जान लें तरीका, मिल सकता है पांच लाख रुपये का लाभ







नई दिल्ली. केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं चला रही हैं, जिनसे एक बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है। मुफ्त राशन, घर बनाने के लिए मदद, बीमा योजना और पेंशन योजना जैसी कई ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें केंद्र चला रहा है। इसमें एक योजना स्वास्थ्य की भी है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना था पर अब इसका नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और इसके बाद आयुष्मान कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि क्या आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं, तो इसके लिए आपको पहले अपनी पात्रता जाननी है और इसके बाद आप पात्र होने में आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…


अगर आप आयुष्मान योजना के लिए पात्र हैं और आप चाहते हैं कि आपका भी आयुष्मान कार्ड बने ताकि आप भी अपना मुफ्त में इलाज करवा सके, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना है


नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाने के बाद आपको यहां आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले अधिकारी से मिलना है

फिर आपसे वो कुछ दस्तावेज लेंगे


आपको ध्यान देना है कि आवेदन के समय जो दस्तावेज चाहिए उसमें आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है


दस्तावेज देने के बाद इनकी जांच होती है और साथ ही आवेदन की पात्रता भी यहां चेक की जाती है

अगर आप पात्र हैं और बाकी सब चीजें सही पाई जाती है तो आपके आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाता है

इसके बाद आपको लगभग 10 से 15 दिनों के अंदर आयुष्मान कार्ड मिल जाता है।

ليست هناك تعليقات: