बुधवार को जन्में बहुमुखी प्रतिभा, तीक्ष्ण बुद्धिवाले होते हैं

बुधवार को जन्मे व्यक्ति दोहरे चरित्र, बहुमुखी प्रतिभा, तीक्ष्ण बुद्धिवाले होते हैं| इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति किसी की भी आलोचना करने में माहिर होते है तथा अपनी वाक्पटुता के द्वारा दूसरे व्यक्ति की बोलती बन्द कर देते हैं| ये व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्धि पा सकते है लेकिन अपने दोहरे चरित्र के कारण किसी भी क्षेत्र में बहुत दिनों तक टिक नहीं पाते है। इन व्यक्तियों पर बुध ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है|

बुधवार को जन्में व्यक्तियों का स्वाभाव :-

इस दिन जन्में व्यक्ति अपने कार्य से सन्तुष्ट नहीं रहते है, इसलिए कभी- कभी आप स्वयं के द्वारा किये गये कार्यो की आलोचना करने लगते है। ये व्यक्ति अपने मित्रों को बहुत प्रेम तथा आदर करते है तथा अपनी क्षमता से ज्यादा उनकी मदद करने का प्रयास करते हैं। इनका भाग्य पक्ष मजबूत होने के कारण, ये सब प्रकार की विपत्तियों से जल्दी निकल आते है। इन व्यक्तियों का सम्पर्क उंचे तबके के लोगों से रहेगा जिसके कारण ये अच्छा धन कमाने में कामयाब होंगे। इस दिन जन्में व्यक्तियों के जीवन में 15 वें, 24 वें, 33वें वर्ष विशेष परिवर्तनकारी हो सकते है।

बुधवार को जन्म लेने वाली स्त्रियों का स्वभाव-

बुधवार के दिन जन्म लेने वाली स्त्रियां, सुन्दर, गुणवती, तेजतर्रार व तीखे नैन-नक्स वाली होती है। इनका कद छोटा होता है लेकिन ये स्त्रियाँ तीक्ष्ण बुद्धि वाली होती है| इन स्त्रियों को पति शालीन व समझदार मिलता है, इनका वैवाहिक जीवन सुखमय कहा जा सकता है। सन्तान की ओर से इनका मन प्रसन्न रहेगा।


स्वास्थ्य- आपको त्वचा सम्बन्धी रोग, आँख के रोग, हाथों में पक्षाघात तथा स्नायु सम्बन्धी रोग, बोलने में दोष, नींद में कमी आदि रोग हो सकते है।

शुभ दिन- रविवार, बुधवार व सोमवार का दिन आपके लिये बेहद अच्छे होंगे|

शुभ माह - जनवरी, मार्च, जुलाई, अगस्त आपके लिये बेहद अनुकूल रहेंगे तथा सितम्बर और दिसम्बर आपके लिए प्रतिकूल रहेंगे|

शुभ रत्न- आपके लिये पन्ना या चाइनीज मरगज, सुलेमानी रत्न चांदी या सोनें की अंगूठी में कनिष्ठका अंगुली में बुधवार के दिन शुद्ध करके धारण करें।

व्रत और मन्त्र- इस दिन जन्में व्यक्तियों की प्रधान देवी लक्ष्मी जी है। बुधवार का उपवास आपके लिये उचित रहेगा। आप निम्न मन्त्र- ऊँ श्रीं श्रीं कमले कमलाये प्रसीद-प्रसीद श्री ऊँ महालक्ष्मै नमः मंत्र का 108 बार प्रतिदिन जाप करें।

कोई टिप्पणी नहीं: