अभी तक आपने केवल मनुष्यों को ही रक्तदान करते हुए सुना होगा, लेकिन यदि आपसे कोई जानवर को रक्तदान करने की बात कहे तो शायद आपको उसकी बात पर विश्वास न हो लेकिन एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे खबर है न्यूजीलैंड की जहाँ एक बिल्ली को बचाने के लिए एक कुत्ते ने रक्तदान किया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड में एक लैब्रोडोर नस्ल के कुत्ते ने बिल्ली को बचाने के लिए रक्त दिया। हालांकि कुत्ते और बिल्ली का कोई रिश्ता नहीं होता है ऐसे में कुत्ते ने उस समय बिल्ली को खून देकर जान बचाई जिस समय वह जिंदगी और मौत की घड़ी में जूझ रही थी| पशु चिकित्सक का कहना है कि बिल्ली ने गलती से चूहे मारने की दवा खा ली थी, जिससे उसकी हालत एकदम खराब हो गयी थी।
बिल्ली की मालकिन किम ने बताया कि रोरी यानि की बिल्ली की तबियत बिल्कुल बिगड़ती ही जा रही थी, हमारे पास बिल्कुल भी वक्त नहीं था कि हम एक बिल्ली का खून लें और उसे लैब में मैच करवाकर रोरी को दें तभी मैनें अपने दोस्त से बात की जिनके पास लैब्रोडोर प्रजाति का कुत्ता है। उस कुत्ते के रक्त को टेस्ट करके बिल्ली को चढ़ाया गया और बिल्ली ठीक हो गयी।
www.pardaphash.com
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق