अगर आप अपने दांतों की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो आज से सुधर जाइये क्योंकि साफ सफाई को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे| मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है| मेरठ जिले की रहने वाली जुबैदा ने अपने पति अब्दुल रहमान के सामने यह शर्त रख दी कि जब तक वह अपने दांत व शरीर को साफ सुथरा नहीं करेगा वह ससुराल नहीं जाएगी। जुबैदा पिछले एक साल से इसी शर्त पर अड़ी हुई है।
साल भर पहले एक बीवी ने अपने पति के सामने शर्त रख दी है कि वह रोज दांतों में मंजन करेगा और अपने शरीर को साफ सुथरा रखेगा तभी उसके साथ रहेगी। पति-पत्नी के बीच का यह मामला मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है। हालाँकि केंद्र के परामर्शदाता इस प्रयास में हैं कि यह मामला सुलझ जाये और फिर से पति- पत्नी एक हो जाएँ|
गौरतलब है कि खुर्जा के एक कपड़े के कारोबारी अब्दुल रहमान का निकाह छह साल पहले जुबैदा से हुआ था। जुबैदा के मुताबिक उनके पति साफ सफाई का बिलकुल ध्यान नहीं रखते| वह सुबह उठाकर मंजन भी नहीं करते हैं| जिसकी वजह से उनके मुंह से इतनी ज्यादा बदबू आती है कि नजदीक भी नहीं आया जाता। जुबैदा जब साफ सफाई को लेकर अपने पति से कहती तो अब्दुल रहमान साफ सफाई पर ध्यान न देकर उलटे मारना पीटना शुरू कर देता जिससे तंग आकर वह साल भर पहले अपनी बहन के घर चली गई थी|
बहरहाल परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं के समझाने पर जुबैदा ने एक शर्त पर रहना स्वीकार किया है कि वह रोज मंजन करेगा| अब देखना यह है कि अगर अब्दुल रोजाना मंजन करने की शर्त को मान लेते हैं तो जुबैदा 15 दिन के बाद घर लौट आएंगी।
साल भर पहले एक बीवी ने अपने पति के सामने शर्त रख दी है कि वह रोज दांतों में मंजन करेगा और अपने शरीर को साफ सुथरा रखेगा तभी उसके साथ रहेगी। पति-पत्नी के बीच का यह मामला मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है। हालाँकि केंद्र के परामर्शदाता इस प्रयास में हैं कि यह मामला सुलझ जाये और फिर से पति- पत्नी एक हो जाएँ|
गौरतलब है कि खुर्जा के एक कपड़े के कारोबारी अब्दुल रहमान का निकाह छह साल पहले जुबैदा से हुआ था। जुबैदा के मुताबिक उनके पति साफ सफाई का बिलकुल ध्यान नहीं रखते| वह सुबह उठाकर मंजन भी नहीं करते हैं| जिसकी वजह से उनके मुंह से इतनी ज्यादा बदबू आती है कि नजदीक भी नहीं आया जाता। जुबैदा जब साफ सफाई को लेकर अपने पति से कहती तो अब्दुल रहमान साफ सफाई पर ध्यान न देकर उलटे मारना पीटना शुरू कर देता जिससे तंग आकर वह साल भर पहले अपनी बहन के घर चली गई थी|
बहरहाल परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं के समझाने पर जुबैदा ने एक शर्त पर रहना स्वीकार किया है कि वह रोज मंजन करेगा| अब देखना यह है कि अगर अब्दुल रोजाना मंजन करने की शर्त को मान लेते हैं तो जुबैदा 15 दिन के बाद घर लौट आएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें