घर आये भिखारी को कभी खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए

अगर आपके दरवाजे पर कोई भिखारी आये तो उसे कभी भी खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए क्योंकि हिन्दू धर्म में भिखारी को भी नारायण ही माना गया है। इन्हें दरिद्र नारायण कहा जाता है। 

शास्त्रों अनुसार भगवान हमारी समय-समय पर परीक्षा लेते हैं। पुराने समय में भी कई ऐसे प्रसंग मिलते हैं जहां भगवान भिक्षुक बनकर भक्त की परीक्षा लेने पहुंचे। भगवान हमेशा ही भक्तों की श्रद्धा को परखने के लिए नए वेश धारण करते हैं। 

इसके अलावा शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि ऐसे जरूरतमंदों की दुआओं का अच्छा प्रभाव पड़ता है। गरीबों की दुआएं हमें बुरे समय से बचाती है। साथ ही हमारे पुण्यों में बढ़ोतरी करती है जिसके प्रभाव से हमारे कई रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं। इसलिए कभी भी घर आये भिखारी को घर से खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए|

अधिक जानकारी के लिए-
E mail : vineet.pardaphash@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: