पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं बन्दर

अगर आपसे कोई यह कहे कि बन्दर भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का कहना ज्यादा मानते हैं तो शायद आपको सुनकर विश्वास नहीं होगा आप यही कहेंगे कि बंदरों का महिलाओं से क्या लेना देना लेकिन यह सच है| दक्षिणी अफ्रीका में बंदरों की एक विशेष प्रजाति वेर्वेट पाई जाती है जो पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अगर किसी कार्य के लिए प्रेरित करें तो वह बेहतर ढंग से समझ जाते हैं|

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्विट्जरलैंड में नयूचाटेल विश्वविद्यालय की बायोलॉजिस्ट एरिका वैन डे वाल और उसकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका लोस्कोप बांध नेचर रिजर्व में जंगली वेर्वेट बंदरों की एक टीम बनायी जिसमें तीन बंदरों को पुरुष प्रशिक्षक डिब्बा खोलना सिखा रहा था, जबकि दूसरे समूह को महिला प्रशिक्षक डिब्बा खोलना सिखा रही थी। इन डिब्बों को लेकर बंदरों से 25 प्रयोग करवाये। उन्हें एक पुरुष और एक महिला प्रशिक्षक ने ट्रेनिंग दी। प्रयोग से यह बात सामने आयी कि बंदर महिला प्रशिक्षक के निर्देशों को पुरुष प्रशिक्षक की अपेक्षा ज्यादा अच्छी तरह समझ रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: